शिक्षा में सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी

 शिक्षा में सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी विकास एवं उन्नति का पर्याय है ।प्रतिदिन नई -नई तकनीकीयों तथा माधयमों का विकास किया जा रहा है । इस उपलब्धि ने विश्व कीभौतिक दूरी को कम कर दिया है अथवा विश्व को बहुत छोटा कर दिया है। आधुनिक युग में इसकी उपयोगिता  शिक्षण -अधिगमअपेक्षित है ।कक्षा -शिक्षण में संचार एवं संप्रेषण तकनीकी ने मानवीय क्रियान्वयन को बेहतर से बेहतरीन किया है ।- इसके प्रमुख पक्ष इस प्रकार है ।

1.शिक्षा के जन -सामान्य में  प्रसार के लिए नई तकनीक को जन्म  दिया  है ।

2.रेडियो,दूरदर्शन जैसे माध्यम का शिक्षा जगत में गुणवत्ता  प्रदान किया है ।  

3   शिक्षा  के    .क्षेत्रों को  एक प्रमाणिक  एवं सर्व सुलभ बनाया है ।

4. शैक्षिक जगत में  नवयुग सूत्रपात किया है ।


 

Popular posts from this blog

शिक्षा में सूचना एवं संप्रेषण तकनीकी